हरियाणाः कालका के वार्ड नंबर 3 और 4 के बीच स्थित सुखना नदी से एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार शव पानी से बहकर यहां तक पहुंचा है और नदी में पत्थरों के बीच फंसा हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी, जिला सिंह भी मौके पर मौजूद रहे और घटनास्थल का जायजा लिया।
प्रथम दृष्टया में शव एक दिन पुराना लग रहा है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसके साथ किसी प्रकार की पहचान संबंधी वस्तु बरामद हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर आसपास के थानों को भी सूचित किया गया है और लापता लोगों की रिपोर्ट से शव की पहचान की कोशिश की जा रही है।