पंचकूला: जिले में अपराध, नशा तस्करी और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को “ऑपरेशन आक्रमण” के अंतर्गत जिलेभर में सघन चेकिंग व छापामारी अभियान चलाया। यह ऑपरेशन DCP सृष्टि गुप्ता और DCP अमित दहिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 42 टीमों का गठन किया गया और 208 पुलिसकर्मियों को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया गया।
इस अभियान के दौरान पुलिस ने 12 एफआईआर दर्ज कर कुल 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें कई संगीन अपराधों में शामिल आरोपी भी हैं। पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत 4 आरोपी, जुआ अधिनियम के तहत 3 अपराधी, एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 अपराधी, एक वांछित वारंटी अपराधी, 4 पीपीएस (घोषित व्यक्ति), 1 पीओ (घोषित भगोड़ा), 1 साइबर अपराधी, 19 मारपीट के मामले में शामिल आरोपी, 1 स्नैचिंग और 6 चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके अलावा कुछ अन्य मामलों में भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मौके पर की गई तलाशी और छापेमारी के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 207 ग्राम हेरोइन, 500 ग्राम अफीम, और 320 ग्राम चरस बरामद की गई। वहीं एक्साइज एक्ट के तहत 97 देसी शराब की बोतलें, और जुआ अधिनियम के तहत 4640 रुपये की नकदी बरामद की गई। इसके अलावा 5000 रुपये की नकदी और एक स्नैचिंग की वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
जानकारी देते हुए DCP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि “ऑपरेशन आक्रमण केवल एक पुलिस अभियान नहीं, बल्कि पंचकूला को नशा मुक्त, अपराध मुक्त और सुरक्षित जिला बनाने की दिशा में हमारा ठोस प्रयास है। पुलिस की प्राथमिकता है कि आम जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस करे और अपराधियों में कानून का डर बना रहे।
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे और भी ज्यादा व्यापक और सख्त ऑपरेशन समय-समय पर चलाए जाएंगे ताकि असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि पंचकूला में अपराध और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है।