अंबालाः देश में कोरोना मामलों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 4,000 के करीब पहुंच गए हैं। सोमवार यानी 2 जून सुबह 8 बजे तक देश में कोविड-19 के एक्टिव केस 3,961 हैं। इस साल जनवरी से अब तक देश में कोविड-19 से कुल मौतों की संख्या 32 हो गई है। वहीं, बीते रविवार से देश में कोरोना से 4 मौतें हुईं है। दिल्ली में कोरोना से एक 22 वर्षीय युवती की मौत हुई है। उन्हें पहले से फेफड़े की बीमारी थी।
टीबी ठीक होने के बाद फेफड़े में परेशानी हुई थी। वहीं लुधियाना के मरीज की चंडीगढ़ में कोरोना के कारण कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। वहीं आज अंबाला में कोरोना का 2 ओर मरीज सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मरीजों में से एक महिला और पुरुष है। अंबाला सीएमओ डॉक्टर राकेश सहल ने की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। सीएमओ ने कहा पैनिक होने की जरूरत नहीं दोनों मरीज ठीक है। दोनों मरीजों में से एक मरीज की पहचान कृष्ण बाली के रूप में हुई है।