क्या चिट्टे की गिरफ्त में है सीएम और केंद्रीय मंत्री का गृह जिला
ऊना/सुशील पंडित: चिट्टे पर पुलिस की कार्रवाई में फिर से हमीरपुर के तस्कर गिरफ्तार हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चिंतपूर्णी थाने की टीम गश्त पर थी। तभी थनिकपुरा, मुक्तसर धर्मशाला के पास एक संदिग्ध की तालाशी लेने पर उससे 11.07 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने नादौन के तरकेड़ी गांव के एक युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में भी ऐसा ही मामला गगरेट थाने में दर्ज हुआ है। गगरेट थाने की एक टीम ने शिवबाड़ी चौक के पास से हमीरपुर की कांगू तहसील के थाई गांव के एक युवक को 4.19 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी हमीरपुर के असंख्य युवक नशे की खेप के साथ पकड़े गए हैं। लेकिन हैरानी की बात यही है कि हिमाचल के सबसे अधिक साक्षरता दर वाले जिले में आखिर चिट्टे जैसा नशा अपनी जगह कैसे बनाता जा रहा है। जबकि यह जिला सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला भी है। इसके अलावा केंद्र की कैबिनेट में शामिल अनुराग ठाकुर भी इसी जिले और इसी संसदीय सीट से लगातार सांसद बनते रहे हैं।
