राजसमंदः जिले के देवगढ़ थाना इलाके में तालाब में डूबने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। मंडावर ग्राम पंचायत के ढाक का थड़ा गांव में यह हादसा हुआ। वहीं लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना देवगढ़ की पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, रविवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच तालाब में पोते-पोती नहाने गए थे। अचानक वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे जिन्हें देखकर उनकी दादी उनको बचाने के लिए तालाब में कूद गई। इस दौरान तीनों तालाब में डूब गए। लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना देवगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना इंचार्ज अनिल विश्नोई ने जांच शुरू कर दी है। रेस्क्यू टीम तीनों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।