फलोजीः जिले के सेतरावा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-125 (जोधपुर-पोकरण) पर बावकान तालाब के पास 2 कार के बीच आमने-सामने की टक्कर का मामला सामने आया है। इस भीषण हादसे में अल्टो कार सवार नाना और उनके दोहिते की मौत हो गई, जबकि दोनों वाहनों में सवार 7 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटना के बाद अल्टो कार के अगले हिस्से में आग लग गई। राहगीरों, ग्रामीणों और पुलिस दल ने समय रहते रेत और पानी की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन कार का अगला हिस्सा जल गया।

ग्रामीणों और एनएचएआई एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सेतरावा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। एक घायल ने जोधपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, अल्टो कार में सवार जैसलमेर के चांधन निवासी सगताराम पुत्र मुल्तानाराम कुमावत अपने बेटे हरीश उर्फ हरिराम, पोते सोनू और दोहिते दिनेश पुत्र गणपतराम (कनोई, जैसलमेर) के साथ घर लौट रहे थे कि उनकी आल्टो कार की टक्कर किआ कार के साथ हो गई जिसमें सगताराम की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गई, इतने में आल्टो कार में भी आग लग गई लोगों ने तुरंत मुस्तैदी से आग पर काबू पाया। इस दौरान जोधपुर अस्पताल ले जाते समय एक अन्य ने दम तोड़ दिया।
घायल हरीश सोनू और दिनेश प्रजापत गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया। दिनेश ने आगोलाई के पास रास्ते में दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल हरीश और सोनू का एमडीएम अस्पताल जोधपुर में इलाज चल रहा है। दोनों शवों का आज पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
दूसरी ओर, किआ कार में सवार राजसमंद जिले के बरार निवासी एक परिवार रामदेवरा दर्शन करके लौट रहा था। इस कार में सवार प्रदीप पुत्र कालूराम सोनी, उनके पिता कालूराम, माता लक्ष्मी और बेटा अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया।