जीरकपुर: ढकोली क्षेत्र में शुक्रवार दिनदहाड़े गोबिंद ज्वैलर्स के मालिक को दो लुटेरों ने बंधक बनाकर दुकान से सोने-चांदी के गहने और लाखों रूपये लूट कर फरार हो गए। वारदात के दौरान पुलिस को कोई साबूत न मिले इसलिए लुटेरे भागते समय डीवीआर भी साथ ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई।
गोबिंद ज्वैलर्स के मालिक गोबिंद ने बताया कि 2 युवक पहले ग्राहक बनकर दुकान पर आए थे और सोने की चेन दिखाने की बात कही। उन्होंने कीमत पूछी और फिर चले गए। करीब 30 मिनट बाद दोनों फिर लौटे और दुकान में घुसते ही उन्हें धमका कर बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण एक बैग में डाल लिए जिसकी कीमत दुकान मालिक द्वारा 2.50 करोड़ बताई जा रही है। लुटेरे जाते समय दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर अपने साथ ले गए, ताकि उनके खिलाफ कोई भी तकनीकी सबूत न मिल सके।
घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ सिमरनजीत सिंह शेरगिल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, घटना को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस इलाके के आस-पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि लुटेरों का कोई सुराग मिल सके।