नई दिल्ली: विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले वॉन्टेड आरोपी को पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी विक्रमजीत सिंह 48 निवासी जालंधर पासपोर्ट बदलकर केन्या भागने की फिराक में था। ललडू क्षेत्र की लैहली पुलिस चौकी इंचार्ज अमनदीप सिंह ने बताया कि विक्रमजीत सिंह के खिलाफ पंजाब के चार जिलों में 6 से 7 केस दर्ज हैं। इनमें ज्यादातर केस इमिग्रेशन फ्रॉड से जुड़े हैं।
आरोपी के खिलाफ पहला मामला वर्ष 2023 में लालडू थाने में दर्ज हुआ था, जिसमें उसने एक पूर्व फौजी निरमैल सिंह से उसके बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर 25 लाख रुपये की ठगी की थी। आरोपी हर बार एक जिले में केस दर्ज होने के बाद दूसरे जिले में शिफ्ट हो जाता था ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रह सके। उसकी पत्नी करमजीत कौर और बेटा पहले ही केन्या पहुंच चुके हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी भी वहीं भागने की तैयारी में था। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।