यह कृत्य न केवल मानवता के विरुद्ध है-हरिओम ठाकुर
बजरंग दल के नगर अध्यक्ष बोले पंजाब सरकार कार्यवाही करे
बद्दी/सचिन बैंसल: पंजाब में प्रवासी श्रमिकों व कामगारों पर हो रहे सुनियोजित हमलों पर अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने कड़ी चिंता जाहिर की है। उन्होने कहा कि पंजाब में प्रवासी व पूर्वांचली भय के साए में रह रहे हैं लेकिन पंजाब सरकार को कोई चिंता नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के बददी नगराध्यक्ष ठाकुर हरिओम सिंह त्रिदेव ने कहा कि हमारे संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है कि हम देश के किसी भी राज्य में जाकर रह सकते हैं, काम कर सकते हैं, और सम्मानपूर्वक जीवन जी सकते हैं। किंतु हाल के दिनों में पंजाब प्रांत से आ रही खबरें अत्यंत दुखद और चिंताजनक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और प्रत्यक्षदर्शियों के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि एक संगठित साजिश के तहत प्रवासी मजदूरों, विशेषकर पूर्वांचल क्षेत्र से आए लोगों के साथ मारपीट की जा रही है, उन्हें धमकाया जा रहा है और बलपूर्वक राज्य से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। यह कृत्य न केवल मानवता के विरुद्ध है, बल्कि संविधान की भावना और संघीय ढांचे की आत्मा के भी खिलाफ है।
हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि देश की तरक्की में हर राज्य, हर जाति, हर भाषा और हर वर्ग का योगदान रहा है। पंजाब के उद्योगों, खेतों और फैक्ट्रियों में प्रवासी और पूर्वांचली भाइयों की मेहनत, लगन और ईमानदारी का बहुत बड़ा हिस्सा है। ऐसे में भैया भगाओ, पंजाब बचाओ जैसे नारे समाज में घृणा फैलाने वाले, विघटनकारी और भारत की एकता के लिए खतरा हैं। यह भी समझना आवश्यक है कि किसी समाज में कुछ व्यक्तियों की गलती के लिए पूरे समुदाय को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। भैया कोई अपमानजनक शब्द नहीं, बल्कि सम्मान और भाईचारे का प्रतीक है। ठाकुर ने कहा कि हम पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से माँग करते हैं कि ऐसे अराजक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। प्रवासी एवं पूर्वांचली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।