फ़िरोज़पुरः पंजाब भर में आज पंचायती चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। वहीं कई गांव में झड़प हो लोगों में रोष पाए जाने के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला कस्बा ममदोट से सामने आया है। जिले के कस्बा ममदोट से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गांव लख़मीर के उताड़ में गांव वासियों ने अभी तक वोटिंग प्रक्रिया शुरू नहीं होने दी। बताया जा रहा हैकि गांव वासी गेट के बाहर धरना लगाकर बैठ गए।
गांव वासियों का कहना है कि वह कल सुबह से पिछले 5 वर्ष से अपनी 441 वोट बनवाने की मांग कर रहे थे। आरोप है कि इन लोगों की आज तक इस गांव में पंचायती वोट नहीं बनी है। जिसको लेकर पोलिंग बूथ के बाहर लोग धरना लगाकर बैठे हुए है और अभी तक सरकारी अमला बूथ के अंदर नहीं जाने दिया गया।