फिरोजपुर। शहर के देहाती के गांव पंभालड़ा से बहू व उसके आशिक द्वारा ससुर की हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि गांव के बलविंदर सिंह की बहू ने अपने आशिक और उसके साथी के साथ मिल कर अपने ही ससुर की हत्या कर दिया। जिसके बाद शव को नहर में फेंक दिया। इसके बाद उनका का कुछ पता न चला तो बलविंदर सिंह के भाई आत्मा सिंह ने पुलिस में लापता होना का शिकायत दर्ज करवाय। पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच करनी शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला।
थाना घलखुर्द पुलिस ने इस मामले को लेकर जब गहराई से जांच की तो ये निकला कि लापता बलविंदर सिंह की बहू अमनदीप कौर के गौरव उर्फ गोरा के साथ नाजायज संबंध थे। जो फरीदकोट की जेल मैं बंद है। जेल में ही बैठ गौरव ने अपने साथी बोहड़ सिंह और प्रेमिका अमनदीप कौर के साथ मिल बलविंदर सिंह को मारने की साजिश रची। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी और उसके शव को नहर में फेंक दिया।
जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बहु अमनदीप कौर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पूछताछ करने के बाद सारे मामले का खुलासा हुआ। साह ही पुलिस ने जेल में बंद उसके साथी गौरव उर्फ गोरा और उसके साथी बोहड़ सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।