Punjab News: DSP के गनमैन पर बदमाशों ने किया हमला

अबोहरः पंचायती चुनाव के दौरान कई जगहों पर विवाद होने के मामले सामने आए। वहीं डीएसपी के गनमैन पर मंगलवार रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। डीएसपी सुखविंदर सिंह बराड ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव आजमवाला में एक युवक वोटर पर्चियां फाड़ रहा है। वे मौके पर पहुंचे और पर्चियां फाड़ने वाले को खुईयां सरवर पुलिस के हवाले किया।

वहां से जब वे वापस लौट रहे थे तो कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर वाहन की चाबी निकाल ली और गनमैन लखविंदर सिंह सीनियर कांस्टेबल के साथ मारपीट करने लगे। गनमैन लखविंदर सिंह ने बताया कि उसकी छाती पर भी मुक्के मारे गए। हाथापाई के अलावा उसकी वर्दी भी फाड़ दी गई। सरकारी वाहन को घेरने वाले चार लोग थे और थार में सवार होकर आए थे। डीएसपी ने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। डीएसपी बराड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *