फिरोज़पुरः पंचायती चुनावों को लेकर पंजाब में माहौल गर्माया हुआ है। चुनावों के नोमिनेशन के लेकर की जगह पर हंगामों की खबरे भी सामने आई हैं। ता़ज़ा मामला पंजाब के ममदोट इलाके से सामने आया है जाहं पार हो गया पंचायती चुनावों को लेकर नामांकन भरने आए लोगों के बीच झड़प की वीडिया काफी वायरल हो रही है।
बता दें कि ममदोट के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की भीड़ का वीडियो सामने आया है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म जमा करने को लेकर ममदोट सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर कुछ लोगों में झपप हो गई, जिसके कारण वहां लोगों में भगदड़ मच गई। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की हैं। यहां फार्म भरने आए दो पक्षों में झड़प हो गई और एक दूसरे की फाइलें छीन ली गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करवाया ।
2 पक्षों में हुई झड़प, देखें वीडियो
Punjab News: नामांकन भरने आए 2 पक्षों में हुई झड़प#PunjabNews #BreakingNews #Kick2 #encounterindia #encounternerws pic.twitter.com/Viri9Q3PMS
— Encounter India (@Encounter_India) October 4, 2024