फिरोजपुरः ममदोट के पास गांव जटाला में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात गांव में अज्ञात हमलावार गोलियां चलाकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए गांव वासियों ने बताया कि देर रात अज्ञात लोग गांव में घुस गए और उन्होंने गोलियां चलाई गई। पंचायत चुनाव से एक रात पहले गोलियां चलने के मामले को लेकर गांव वासियों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से मामले को लेकर हमलावारों द्वारा कार्रवाई करने की मांग की है।
इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि हमलावारों द्वारा घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घर की दीवारों पर गोलियां चलने के निशान भी मिले है। वहीं घर में खिड़कियों के शीशे टूट गए। पीड़ित परिवार ने मौके से गोलियों के कुछ खोल भी बरामद किए है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।