नई दिल्ली: दिल्ली में सर्दियों के दौरान बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए केजरीवाल सरकार ने इस बार भी दिवाली पर पटाखों के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल राय ने घोषणा की कि दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से रोक रहेगी, जो 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगी।
गोपाल राय ने बताया कि यह प्रतिबंध न केवल सामान्य पटाखों पर, बल्कि उनकी ऑनलाइन बिक्री और डिलीवरी पर भी लागू होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए दिल्ली पुलिस, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी (DPCC) और राजस्व विभाग के साथ मिलकर एक विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है।
राय ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पटाखों पर रोक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य दिल्ली के लोगों को प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है, खासकर सर्दियों में जब वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है।
दिल्ली सरकार के इस फैसले से साफ है कि प्रदूषण को लेकर उनकी प्राथमिकता बेहद सख्त है और इस दिवाली भी दिल्लीवाले पटाखों के बिना उत्सव मनाएंगे।