राजसमंदः हिन्दुस्तान जिंक की राजपुरा दरीबा माइंस में सुबह शिफ्ट चेंज के दौरान आग लग गई। आग माइनिंग की लिफ्ट के एक हिस्से में लगी। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। अभी तक किसी भी तरह की कोई जनहानि सामने नहीं आई है। घटना के बाद हिन्दुस्तान जिंक की रेस्क्यू टीम व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के अनुसार जिस लिफ्ट में आग लगी उसी लिफ्ट से श्रमिकों की माइंस में आवाजाही होती है। हादसा सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा ने आसपास की फायर बिग्रेड को सूचना दी। इसके बाद राजपुरा दरीबा माइंस की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। आग की लपटें 2 किमी दूर से दिखाई दे रही थीं।