नई दिल्लीः रिऐलिटी शो का हिस्सा रह चुके दीपक कलाल को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चलती फ्लाइट के अंदर दीपक कलाल और पैसेंजर के बीच हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक ने पैसेंजर को बैग खींचकर मारा। जिसके बाद उक्त पैसेंजर ने भी बैग दीपक को मारा। दोनों के हाथापाई की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं इस घटना को लेकर तुरंत हेयर होस्ट ने बीच-बचाव किया है। वीडियो में सुना जा सकता है कि सीट को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
दरअसल, दीपक कुछ सामान निकालने लगता है। इस दौरान पैसेंजर उसे रूकने के लिए कहता है, जिसके बाद दीपक कहता है कि रूको रूको क्या कर रहा है। इस दौरान पैसेंजर दीपक को सीट पर बैठने के लिए कहने लगता है। जिसके बाद दीपक ने कहा कि उसका नाम दीपक कलाल है और उसका नाम चलता है। इस दौरान पैसेंजर को कहने लगा कि तू जानता है कि दीपक नाम क्या चीज है।
वहीं पैसेंजर कहने लगा कि वह नहीं उसे पहचानता। पैसेंजर ने कहा आप चुपचाप अपनी सीट पर बैठ जाए। जिसके बाद दीपक कहने लगा कि उसका दुनियां में नाम चलता है। वहीं पैसेंजर ने कहा कि तो क्या आप मुझे धमकी दे रहे हो। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और दीपक ने पैसेंजर पर बैग उठाकर मार दिया। इस बात को लेकर दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। वहीं एयर होस्ट घटना को लेकर काफी देर से दोनों को समझा रही थी। लेकिन जब दोनों में हाथापाई हुई तो एयर होस्ट ने तुरंत दोनों की हाथापाई को लेकर बीच-बचाव किया।