मनोरंजन: कौन बनेगा करोड़पति काफी लोगों का मनपसंदीदा शो है। सालों से दर्शक शो को प्यार देते आ रहे हैं। इसी वजह से अब शो अपने 17वें सीजन में पहुंच चुका है और कई कंटेस्टेंट्स करोड़पति भी बन गए हैं। हर बार की तरह इस बार वाला सीजन भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो के होस्ट अमितभ बच्चन का अंदाज भी काफी पसंद किया जा रहा है। अब शो का लेटेस्ट एपिसोड सुर्खियों में छा गया है। इस एपिसोड में बच्चे की हरकत देख सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में दिख रहे हैं। केबीसी 17 के जूनियर स्पेशल एपिसोड में गुजरात के एक स्टूडेंट इशित हॉट सीट पर बैठे हुए दिखे।
वायरल हुआ इशित का वीडियो
हॉट सीट पर बैठे हुए इशित काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। उनकी एक्साइटमेंट देख लोगों को यह लग रहा था कि ये बच्चा काफी समझदार और होशियार होगा परंतु शो शुरु होते ही उसने जो हरकत की वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई है। इस वीडियो में इशित हॉट सीट पर बैठे दिख रहे हैं। हॉट सीट से जब इशित से बिग बी ने पूछा कि उनको हॉट सीट पर बैठकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने जवाब में कहा कि – ‘मैं काफी एक्साइटेड हूं लेकिन हम सीधे पॉइंट पर आते हैं।’
View this post on Instagram
भड़के यूजर्स ने लगाई क्लास
आगे इशित बोले – ‘गेम के रुल्स समझाने आप मत बैठ जाना क्योंकि शो के रुल्स मुझे पहले से ही पता है’। अमिताभ बच्चन बच्चे की ऐसी बातें सुनने के बाद बिना कुछ कहे हंस देते हैं। जब अमिताभ बच्चन सवाल का जवाब बताना चाहते हैं तो बच्चा उनकी बात पूरी होने से पहले ही बोलने लग जाता है। ऐसे में अब वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स उस पर भड़के हुए दिख रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि – ‘कितना बदतमीज बच्चा है’।

अन्य ने लिखा कि – ‘जया बच्चन का वर्जन है’।

एक यूजर ने लिखा कि – ‘इसे बदतमीजी कहते हैं’।

बिग बी ने नजरअंदाज की हरकतें
अमिताभ बच्चन ने बच्चे की सभी हरकतें इग्नोर करते दिखे परंतु अंत में बच्चे को उसका ओवर कॉन्फिडेंस ले डूबता है। वो 5वें सवाल पर ही आउट हो जाता है। बच्चे की हरकतों को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स भी भड़के दिखे हालांकि इसी बीच अमिताभ बच्चन ने ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट को देखकर लग रहा है कि उन्होंने बच्चे की हरकत पर रिएक्ट किया है। अमिताभ ने लिखा कि – ‘कुछ कहने को नहीं है बस स्तब्ध’।
T 5530 – कुछ कहने को है नहीं, बस स्तब्ध !!!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 12, 2025