स्पोर्ट्सः IPL के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। शनिवार को कप्तान अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी की बदौलत KKR ने RCB को 175 रन का टारगेट दिया। जवाब में विराट कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए और 22 बॉल रहते अपनी टीम को जीत दिला दी।
IPL match के दौरान Kohli की तरफ दौड़ा Fan, पैर छुए#Viratkolhi #IPL #match #Kohli #cricker #sports #Fan #viralvideo #trendingreels #encounterindia #TwitteRx #PriyAnkit #SikandarTrailer #PriyankaChaharChoudhary pic.twitter.com/IbBTGLwjNC
— Encounter India (@Encounter_India) March 23, 2025
दूसरी तरफ मैच के दौरान फैंस का उत्साह चरम पर था। इसी बीच एक फैन सिक्योरिटी तोड़कर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम के मैदान पर जा घुसा। इस फैन ने विराट कोहली की तरफ दौड़ लगाई और सीधे जाकर उनके पैर छू लिए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सिक्योरिटी तोड़कर विराट कोहली के पैर छूने वाले शख्स को तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी के 13वें ओवर में हुई, जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे।