एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के कानपुर गांव में एक पटाखा गोदाम में विस्फोट हो गया। गोदाम की ऊपरी मंजिल ढह गई और पूरा ढांचा मलबे में तब्दील हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 3 घायल हुए हैं। धमाका इतना तेज था कि दो दुकानों की छत ही उड़ गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्राधिकारी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
गांव कनिकपुर थाना बागवाला निवासी घायल संजू के भाई पूरन सिंह ने बताया कि करतला चौराहे से आसपुर जाने वाले मार्ग पर पटाखों का भंडारण किया गया था। मार्केट गांव तालिमपुर खेरिया निवासी पूर्व प्रधान होतीलाल का है। यहां गांव कंसुरी निवासी चौकीदार रहीश खान ने अवैध रूप से पटाखा भंडारण किया था। इसी मार्केट में एक दूध की डेयरी व अन्य दुकानें हैं। रविवार को दोपहर के समय पहली मंजिल पर स्थित एक दुकान में रखे पटाखों के बीच आग लगने से धमाका हो गया। आतिशबाजी खरीदने आया भाई संजू गंभीर रूप से घायल हो गया। इसको वहां से उठाकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए।
तब तक एक के बाद एक धमाके होने लगे और दो दुकानों की छत ध्वस्त हो गईं। यह देखकर आसपास के क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने देखा कि संजू के अलावा वहां अनमोल और रहीश व उसका बेटा नवी उर्फ नूर कहीं नहीं दिख रहे। इसके बाद 112 और 101 पर कॉल कर पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर थाना बागवाला के साथ ही मलावन की पुलिस भी पहुंच गई। सीएफओ प्रशांत राणा ने टीम के साथ मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया और मलबे में दबे नवी उर्फ नूर, रहीश खान व अनमोल को निकालकर मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भिजवाया।