पंचकूला: सेक्टर-17 मेंं स्थित एक घर की लिफ्ट में छह लोग फंस गए थे। इसकी सूचना ईआरवी 708 की टीम को मिली। सूचना मिलते ही ईआरवी 708 टीम जिसमें इंचार्ज शक्ति सिंह, होमगार्ड हरी सिंह और एसपीओ राम सिंह शामिल थे।
टीम मौके पर तुरंत पहुंची और आस-पास के लोगों की मदद से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल गया। टीम की तत्परता और संवेदनशीलता के कारण किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव हो गया। अधिकारियों ने ईआरवी इंचार्ज रामूस्वामी और दोनों ईआरवी टीमों को त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी तरह की इमरजेंसी स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर संपर्क करें। हम आपकी सहायता के लिए समर्पित और तत्पर रहेंगे।