मनोरंजन: बिग बॉस 19 में फैंस लड़ाई झगड़ा देख-देखकर बोर हो गए हैं। ऐसे में अब शो में एंटरटेनमेंट बढ़ाने के लिए एल्विश यादव आ रहे हैं। शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। इस वाइल्ड कार्ड एंट्री का हिंट सलमान खान ने वीकेंड के वार में दिया था। खास बात यह है कि ये वाइल्ड कार्ड एंट्री क्रिकेटर दीपक चाहर के परिवार से हो रही है। दीपक चाहर और एल्विश यादव दोनों ही मिलकर वीकेंड का वार खास बनाने वाले हैं।
सलमान संग क्रिकेट खेलते दिखे दीपक
बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खान स्टेज पर दीपक के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक खास अंदाज में दीपक का शो में स्वागत किया। दीपक की बहन मालती चाहर शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आ रही है। बहन का समर्थन करने के लिए ही दीपक बिग बॉस के मंच में पहुंचे हैं। वहीं एल्विश यादव भी शो में घरवालों का सिस्टम हैंग करने के लिए पहुंचे हैं।
दीपक चाहर के साथ बात करते हुए सलमान ने बताया कि शो में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। क्रिकेटर से मिलकर दबंग खान बोले कि – ‘कब से लोग इंतजार कर रहे थे कि इस सीजन के दूसरे वाइल्ड कार्ड कौन होंगे? तो आपकी पूरी फैमिली ने स्टडी किया होगा’। दीपक चाहर ने बोला कि – ‘मुझे लगता है कि ये क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल है। घर के अंदर आपको पता नहीं है कि आपका दुश्मन कौन है और दोस्त कौन है’?
View this post on Instagram
एल्विश यादव ने किया घरवालों का सिस्टम हैंग
शो में एल्विश यादव भी पहुंचे जहां उन्होंने घरवालों के साथ काफी मस्ती की। उन्होंने घरवालों को एक टास्क करवाया जिसमें सब एक-दूसरे पर कटाक्ष करते हुए दिखे। ये एक जहरीला टास्क है जिसमें घरवाले एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलते हुए दिखेंगे। एल्विश की मौजूदगी में वीकेंड का वार बहुत धमाकेदार होने वाला है।
फैंस हुए एक्साइटेड
सूत्रों की मानें तो एल्विश यादव घर में जाकर तान्या मित्तल को रोस्ट करने वाले हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में एल्विश यादव कहते हुए दिख रहे हैं कि तान्या मित्तल की ओर साड़ी भी मुझे मिली है जो मैं पहनने वाला था लेकिन वो साड़ी मेरे पर सही नहीं लग रही थी क्योंकि ब्लाउज पीछे से थोड़ा बैकलेस था मैं स्प्रिचुअल आदमी हूं तो अपन बैकलेस नहीं पहन सकते।
View this post on Instagram