मुंबई: कलर्स टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘लॉफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का ग्रैंड फिनाले हो गया है। कुछ दिन पहले सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अली गोनी और रीम शेख ने इस सीजन में ट्रॉफी अपने नाम की थी लेकिन अब ‘लॉफ्टर शेफ्स 2’ के असली विनर की तस्वीर सामने आ गई है। ट्रॉफी करण कुंद्रा और एल्विश यादव के नाम हुई है। इस तस्वीरों में एल्विश और करण एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
दोनों की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस उन्हें बधाई देते हुए दिख रहे हैं। आपको बता दें कि ‘लॉफ्टर शेफ 2’ के ग्रैंड फिनाले में सोनाली बेंद्रे भी पहुंची थी। वह अपनी अपकमिंग रियलिटी शो ‘पत्नी और पंगा का’ प्रमोशन करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ भी काफी मस्ती की जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है।
Grand Finale ko aur grand banane Laughter Chefs mein aarahe hai Beauty Queen Sonali aur Comedy King Munawar!#LaughterChefs – Unlimited Entertainment, Sat-Sun raat 9:30 baje sirf #Colors aur #JioHotstar par pic.twitter.com/rRcbxRlOo0
— JioHotstar (@JioHotstar) July 26, 2025
सोनाली बेंद्रे के साथ बिग बॉस 18 के विनर मुनव्वर फारुकी भी नजर आए। आपको बता दें कि एल्विश यादव का कलर्स के साथ यह दूसरा शो था। इससे पहले उन्होंने बतौर वाइल्ड कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
‘लॉफ्टर शेफ्स’ की बात करें तो इसकी मेजबानी भारती सिंह कर रही थी। वहीं शेफ हरपाल सिंह सोखी जज की भूमिका में नजर आए थे। दूसरे सीजन में अंकिता, विक्की, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, सुदेश लहरी, निया शर्मा, अली गोनी, रीम शेख, रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य बतौर कंटेस्टैंट शामिल हुए थे।
View this post on Instagram