नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने अभी एक बड़ा बयान दे दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद कई लोग चिंता में आ सकते हैं। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में सभी लोगों की नौकरी ले लेगा। इसके बाद खेतीबाड़ी फ्री होंगे और सब्जियां उगाने जैसे काम कर पाएंगे। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट का रिप्लाई देते हुए ये बयान दिया है। उन्होंने लिखा कि – एआई और रोबोट सभी जॉब्स ले लेंगे। लोगो के पास सब्जियां खरीदने की जगह उगाने का भी ऑप्शन होगा। मस्क ने इस पोस्ट को 22 अक्टूबर को शेयर किया है।
एमेजॉन करेगा लोगों को रिप्लेस
एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि – ‘एमेजॉन आने वाले दिनों में 60,000 लोगों को रिप्लेस करने वाला है। इसकी जगह पर कंपनी एआई और रोबोट्स को नौकरी देगी। इस पोस्ट पर एलन मस्क ने रिप्लाई दिया है। उन्होंने लिखा कि – एआई और रोबोट आने वाले दिनों में सभी नौकरियां छीन लेंगे। इन सब बयानों के बाद भी मस्क की कंपनी खुद एआई और ऑटोनोमस ऑप्टिमस रोबोट बनाने पर काम कर रही है। एआई कंपनी का नाम XAI है। वहीं रोबोट को लेकर टेस्ला भी काम कर रही है। मस्क के रोबोट के कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ चुकी है’।
told y’all Amazon would replace their employees with robots — and certain folks on the pod laughed & said I was being “hysterical”
I wasn’t hysterical, I was right
Amazon is gonna replace 600,00 folks according to NYTimes — and that’s a low ball estimate IMO
It’s insane to… pic.twitter.com/5o4rk5Ida8
— @jason (@Jason) October 21, 2025
एआई बनेगा नौकरियों के लिए खतरा
एआई आने वाले दिनों में इंसानों की कई नौकरियों पर कब्जा कर लेगा। ऐसे बयान बहुत से लोग देते हुए नजर आ चुके हैं। कुछ अरबपति भी ऐसी बयानबाजी कर चुके हैं। एआई के गॉडफादर कहलाए जाने वाले जेफ्री हिंटन भी कह चुके हैं कि एआई के कुछ खतरे भी हैं। उनका ऐसा मानना है कि एआई जल्द ही इंसानों से ज्यादा समझदार हो जाएंगे और कई लोगों की नौकरियां खत्म कर देंगे। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने भी यह कहा है कि एआई कुछ समय के लिए नौकरियां भी छीन लेगा हालांकि उनके आने से कई तरह के नए काम भी पैदा हो जाएंगे।