बेतियाः सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें बिजली विभाग का एक कर्मचारी का रिश्वत ले रहा है। वीडियो में शिकारपुर थाना क्षेत्र के भसुरारी गांव में बिजली कर्मी सतीश कुमार 10 हजार रुपए लेते नजर आ रहे हैं। भसुरारी गांव के निरंजन कुमार मनु ने कनीय अभियंता पंकज कुमार यादव पर आरोप लगाए हैं। जांच टीम ने मथुरा चौक पर खाना खाया। इसका 5 हजार रुपए का बिल उन्हें और एक अन्य उपभोक्ता को भरना पड़ा।
पीड़ित ने सहायक विद्युत अभियंता चंदन कुमार को शिकायत की है। उनके मुताबिक 5 मार्च को उनके पिता अमरनाथ पासवान पर झूठा बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान घर पर कोई नहीं था। मीटर घर के अंदर था और उसकी जांच भी नहीं की गई। सहायक अभियंता चंदन कुमार ने वीडियो वायरल होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।