नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के खंडवा और बुरहानपुर में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 3.8 थी। इसका केंद्र महाराष्ट्र का अमरावती था। लोगों ने रात 9:57 बजे ये झटके महसूस किए जब अचानक भूकंप आया। इसका प्रभाव लगभग 30 सेकंड तक रहा। खंडवा कृषि कॉलेज में तैनात मौसम वैज्ञानिक ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि भूकंप के झटके केवल कुछ सेकंड के लिए रिकॉर्ड किए गए।
जिसका केंद्र खंडवा जिला मुख्यालय से लगभग 66 किलोमीटर दूर अमरावती जिला में था। अब तक कहीं भी किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। भले ही यह भूकंप कमजोर था, लेकिन इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया।