उत्तराखंड: चमोली जिले में आज सुबह हल्के भूकंप के झटके महूसूस किए गए। कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, थराली और देवाल क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस हुए है। आस-पास के लोगों ने कहा कि झटके हल्के थे परंतु अचानक धरती हिलने के कारण लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई है। यह घटना आज सुबह 10:27 की बताई जा रही है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चमोली के आस-पास स्थित था। अभी तक कहीं से भी किसी भी तरह की नुकसान की सूचना नहीं आई है परंतु टीम लगातार हालात पर नजर रख रही है। उन्होने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह से दूर रहने और अलर्ट रहने के लिए कहा है।
घरों से बाहर निकले लोग
झटके महसूस होने के बाद लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी कर दिया। वहीं राहत टीमों को भी तैयार रखा। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भूकंप में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है उत्तराखंड
भूकंपीय गतिविधियों के मुताबिक, उत्तराखंड बहुत ही संवेदनशील माना जाता है। हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो ने डिजाइन भूकंपीय जोखिम संरचनाओं के भूकंपरोधी डिजाइन के मानदंड के अंतर्गत नया भूकंप मानचित्र जारी किया है। इस नए वर्गीकरण में उत्तरांखड को जोन-6 यानी अत्यधिक संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इससे पहले राज्य के जिलों को जोन-4 और जोन-5 में विभाजित किया गया था परंतु अब पूरे राज्य को अधिक जोखिम वाले क्षेत्र में रखा गया है।
लोग अभी से बरत रहे सावधानी
भूकंप के बाद चमोली और आस-पास के इलाकों में लोग सावधानी बरत रहे हैं हालांकि किसी भी तरह का नुकसान इस दौरान नहीं हुआ है परंतु विशेषज्ञों का कहना है कि बार-बार आऩे वाली भूकंपीय हलचल भविष्य में बड़ा खतरा खड़ी कर सकता है। ऐसे में सावधानी जरुरी है।