एक पौधा, एक जीवन का दिया बच्चों को संदेश
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को पृथ्वी दिवस बड़े ही उत्साह और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल के छात्रों व शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रकृति के प्रति अपने प्रेम और जिम्मेदारी का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम स्कूल के प्रधानाचार्या मेरिन पॉल की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से हुई, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने स्कूल परिसर को हरे-भरे पौधों से सजाया और हर छात्र ने यह संकल्प लिया कि वह अपने द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल करेगे। विद्यालय के शिक्षक भी इस अभियान में शामिल हुए और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर छात्रों को जागरूक किया।
इस मौके पर छोटे बच्चों को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में बताया गया और उन्हें इसके विकल्प के रूप में प्राकृतिक व पर्यावरण-अनुकूल वस्तुओं का उपयोग करना सिखाया गया। शिक्षकों ने कहानियों और गतिविधियों के माध्यम से यह समझाया कि पौधे हमारे जीवन में कितने आवश्यक हैं और उनका संरक्षण क्यों जरूरी है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मेरिन पॉल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, अगर एक बच्चा भी खुद से बदलाव लाने का संकल्प ले और एक पौधा लगाए, तो यह एक छोटा कदम पृथ्वी की सुरक्षा में बड़ा योगदान बन सकता है। हमें धरती माता के बारे में सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन सोचना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पौधों का महत्व समझाते हुए यह भी कहा कि प्रकृति हमें जीवन देती है, इसलिए हमें भी उसे संजो कर रखना चाहिए।पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्कूल द्वारा बच्चों को एक पौधा, एक जीवन का नारा भी दिया गया। इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।