नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक के सीने में चाकू से गहरा जख्म लगने के कारण अधिक खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मोईन(27) के तौर पर हुई है। महाकाल थाना पुलिस ने बताया महाकाल रोड पर गली नंबर-11 में रहने वाला मोईन पिता नदीम कुरैशी तोपखाने में जूते-चप्पल की दुकान लगाता था।
गत रात लोहे के पुल क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास वह एक पानी पतासी के ठेले के पास खड़ा था। इसी दौरान उस पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने मोईन पर चाकू से वार करना शुरू कर दिए। एक वार मोईन के सीने में लगा, जिससे अधिक खून बह जाने की वजह से वह वहीं गिर गया। मोईन को घायल अवस्था मेें अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोईन लोहा के पुल के पास ही रहता था और तोपखाने में अपने पिता के साथ जूते – चप्पल की दुकान चलाता था। शनिवार को कुछ खाने के लिए अपने भाई के साथ गया इस दौरान उसका विवाद दो लोगों से हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मोईन का करीब एक साल पहले कुछ लड़कों से विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया।