पढ़ाई पर फोक्स करने और मेहनत करने से मिलेगी मंजिल
बोले-कोर्स के साथ साथ नवीन तकनीकों का करें अध्ययन
बददी/सचिन बैंसल: अपनी पढ़ाई के साथ साथ साथ शिददत से कुछ पाने के लिए मेहनत का मिश्रण ही हमें मंजिल तक पहुंचा सकता है। यह बात मिशन रोजगार हिमाचल के संयोजक डा. रणेश राणा ने करियर काऊंसलिंग और प्रेरणादायक वक्तव्य के बीच बददी के सीपेट संस्थान के छात्रों को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि पढ़ाई के दौरान फालतू की बातें और सुविधाओं से दूर रहकर हर समय अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। आपकी जो भी ट्रेड हो उसकी पढ़ाई के साथ साथ नवीन तकनीकों का भी इंटरनेट व अन्य साधनों पर सर्च करते रहें ताकि जब कोर्स पूरा हो तब तक आप उस विषय में पारंगत हो सके। उन्होने छात्रों से आहवान किया वह अच्छी संगति पढ़ाई के दौरान रखें और नशे व अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाएं। उन्होने कहा कि कोई भी काम छोटा बडा न समझें और हमेशा अपने गुरुजनों की आज्ञा की पालना करें और खाली वक्त में खेल गतिविधियों में भी जरुर भाग लेें।
सीपेट का लाभ उठाएं छात्र-
डा.रणेश राणा ने कहा कि सिपेट भारत सरकार द्वारा बहुत कम फीसों पर दरों पर चलाया जा रहा शैक्षणिक संस्थान है और उसका लाभ हिमाचल व आसपास के बच्चों उठाना चाहिए। उन्होने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सीपेट संस्थान उस क्षेत्र में स्थापित है जो कि एशिया का सबसे बडा औद्योगिक क्षेत्र है और यहां पर छात्रों की सौ फीसदी प्लेसमेंट बददी में ही हो जाती है। इससे पहले केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट) के संयुक्त निदेशक परमिंद्र प्रीत सिंह सचदेवा ने मोटिवेशनल स्पीकर डा रणेश राणा व उनकी हिमालया जनकल्याण समिति की टीम का स्वागत किया और संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया और छात्रों से संवाद के लिए उनका आभार जताया।