तेलंगानाः 2 बसों की आमने-सामने की टक्कर में 15 लोग घायल हो गए। कंदुकुर से आ रही एक प्राइवेट ट्रैवल बस, हैदराबाद से कंदुकुर की ओर जा रही एक आरटीसी बस से टकरा गई। हादसे मे दोनों बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
बस रास्ते में खड़े टिपर लॉरी से टक्कर से बचने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान वह दूसरी बस से टकरा गई। यह हादसा रंगारेड्डी जिले के महेश्वरम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत श्रीशैलम राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। हादसे में करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 10 अन्य को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने घायलों को 108 वाहन से अस्पताल पहुंचाया।