जालंधरः शहर के बस्ती दानिशमंदा इलाके में नशे के आरोपों को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने महिलाओं और परिवार पर ईंट-पत्थर बरसाए और खुलेआम जान से मारने की धमकियां दीं। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, इसके बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़ित महिला रेखा वर्मा ने बताया कि वह पिछले करीब 10 साल से शिवाजी नगर इलाके में रह रही है और उसके दो छोटे बच्चे हैं। उसका आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाला सूबा लाहोरिया, जो पहले भी नशे के मामलों में जेल जा चुका है, खुलेआम नशे का कारोबार करता है। जेल से बाहर आने के बाद उसने उसके पति को भी नशे की लत लगा दी।
महिला के मुताबिक, उसने पति को नशा छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा था, लेकिन आरोपी युवक और उसके रिश्तेदारों ने दोबारा उसे अपने साथ जोड़ लिया और अब उनका पति भी उनके इशारे पर टीके लगाता है और घर में भी झगड़ा करता है। आरोप है कि आरोपी के साथ उसका मामा का बेटा भी शामिल है, जो कथित तौर पर इलाके में खुलेआम नशा बेचता है। वहीं आरोपी भी उनके घर में विवाद करते हैं।
घटना वाले दिन डीएसपी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर चले गए, लेकिन पुलिस के जाते ही आरोपियों ने पीड़ित के घर पर हमला कर दिया। महिला का कहना है कि पथराव की पूरी घटना वीडियो में कैद है। हमलावरों ने पुलिस के सामने ही गालियां दीं और ईंटें फेंकीं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने कई बार पुलिस को शिकायत दी, लेकिन हर बार यही कहा गया कि थाने में जाकर कार्रवाई करवाई जाए। महिला का कहना है कि वह बच्चों और परिवार की सुरक्षा को लेकर डरी हुई है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच की जा रही है। मामले में वीडियो फुटेज और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
