बटालाः शहर के जालंधर रोड इलाके के पास बीती 21 नवंबर को कुछ बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। अब पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका एनकाउंटर किया है जिनमें से एक को गोली लगी। इस मामले को लेकर डीआईजी बॉर्डर रेंज के संदीप गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान जानकारी देते डीआईजी गोयल ने कहा कि 21 नवंबर को सेठ टेलीकॉम पर फायरिंग करने वाले हमलावरों में से एक कवलजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बटाला पुलिस को सूचना मिली थी कि कवलजीत गांव शाहपुर जाजन के आसपास घूम रहा है। जब पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में कवलजीत घायल हो गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका दूसरा साथी फरार है और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं आरोपी को फिलहाल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी, ताकि उसके अन्य लिंक और फायरिंग की स्टीक वजह का पता चल सके।