नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की उड़ानों के बड़े पैमाने पर रद्द होने और देरी के बाद नागर विमानन महानिदेशालय DGCA एक्शन मोड में आ गया। बताया जा रहा है कि 100 फ्लाइट्स कैंसिल होने पर हंगामा मच गया था। वहीं पायलटों ने अपनी परेशानियों को बताया। इसी को ध्यान में रखते हुए DGCA ने बैठक बुला ली।
उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए नागर विमानन मंत्रालय MoCA के तहत आने वाले DGCA ने इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर बैठक बुलाई है। यह कदम उस वक्त उठाया गया है, जब देशभर के हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द होने से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
इस बीच पायलट एसोसिएशन ALPA इंडिया ने भी DGCA से अपील की है कि स्लॉट देने और उड़ान शेड्यूल मंजूर करते समय एयरलाइन के पास उपलब्ध पायलटों की संख्या और उनकी पर्याप्तता को भी गंभीरता से देखा जाए, खासकर हाल ही में लागू हुए फैटीग रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम (FRMS) को ध्यान में रखते हुए। वहीं अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार देर रात भारी हंगामा देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान रात 10 बजे से टेकऑफ़ नहीं कर पाई, जिसके कारण यात्री पिछले 9 घंटे से एयरपोर्ट पर इंतज़ार कर रहे हैं। लंबे इंतज़ार से परेशान यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एयरलाइन स्टाफ से जवाब मांगा। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हुए बताया कि न तो एयरलाइन साफ जानकारी दे रही है और न ही कोई ठोस व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें बार-बार सिर्फ “थोड़ा इंतज़ार करें” कहकर टाला जा रहा है। कई परिवारों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
