ऊनाः हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस विधायक राकेश कालिया को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के जरिए दोनों नेताओं को यह धमकी मिली है। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद हरोली थाना में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। दरअसल, हरोली निवासी अरुण कुमार द्वारा दी शिकायत के अनुसार, किसी ने अमरीश राणा की गिरफ्तारी से जुड़ा फेसबुक पोस्ट किया था।
इस पर 19 जून को दिलीप कुमार नाम का सोशल मीडिया यूजर लिखता है दोबारा तलवार की मांग कर रही है पब्लिक।आगे रणदीप ठाकुर नाम का सोशल मीडिया यूजर पूछता है कि किस जुर्म में.. इस पर शार्प शूटर नबाईं वाला लिखता है वो डिप्टी और विधायक राकेश कालिया ही जाने।इसके बाद अरुण कुमार ने पुलिस को शिकायत दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों नेता ऊना जिला से संबंध रखते हैं। मुकेश अग्निहोत्री ऊना के हरोली से विधायक है, जबकि राकेश कालिया गगरेट विधानसभा से उप चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।
दरअसल, कुख्यात गैंगस्टर अमरीश राणा के चाल चलन को देखते हुए उसे 25 साल बाद दो-तीन महीने पहले ही जेल से रिहा किया गया था। मगर जेल से बाहर आते ही अमरीश राणा का नाम माइनिंग विवाद से जुड़ गया। इसके बाद अमरीश राणा की दोबारा गिरफ्तारी हुई है। डिप्टी सीएम और विधायक को धमकी भी अमरीश राणा की गिरफ्तारी से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट पर ही मिली है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि धमकी देने वाले का अमरीश राणा से क्या संबंध है और उसने ऐसी धमकी क्यों दी? इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है।