नई दिल्ली: राजधानी में हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। शनिवार यानी आज सुबह तापमान करीबन 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। इसके साथ ही हल्की धुंध भी आसमान में छाई रही है परंतु दिल्ली की हवा अब पहले से ठीक हो गई है। बहुत खराब श्रेणी में रहने के बाद हवा की गुणवत्ता अब खराब श्रेणी में आ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत एक्यूआई अब 222 पर पहुंच गया है। यह पिछले दिनों की तुलना में काफी राहत देने वाला है। वहीं कुछ इलाकों में अभी भी हालात ऐसे ही बने हैं।
हटाया गया ग्रैप-3
वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ग्रैप उप समिति ने बड़ा फैसला लिया है। सीएक्यूएम की उप समिति ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रैप-3 की स्टेज के अंतगर्त लगाए गए सभी प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। प्रदूषण पर नजर बनाए रखने के लिए ग्रैप के स्टेज-1 और स्टेज-2 के अंतर्गत लागू सभी पाबंदियां सिर्फ एनसीआर में ही जारी रहेगी।
मौसम का बदला मिजाज
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह की धुंध के बाद अब मौसम में सुधार हो सकता है। अधिकतम तापमान आज के लिए 15-17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री के आस-पास रहेगा। ठंडी हवाएं और अनुकूल मौसम ने ही प्रदूषण को कम करने में बड़ी भूमिका निभाई है।
इलाकों में इतना दर्ज हुआ एक्यूआई का स्तर
शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता की स्थिति काफी खराब रही है। कई प्रमुख मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई का स्तर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। मुंडका में सबसे ज्यादा एक्यूआई 369 रहा जो सबसे गंभीर था। वहीं रोहिणी में 326, डीटीयू में 279, वजीरपुर में 273 और लोनी में 253 एक्यूआई का स्तर रहा है। अन्य क्षेत्र जैसे की पूसा-2 में 252, अशोक विहार में 251, वसुंधरा में 242, सिरीफोर्ट में 240 और नोएडा सेक्टर-116 में एक्यूआई 200 से ऊपर रहा जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक है।