ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ में तेज हवाओं से कई घरों और किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। मंदली पंचायत में तेज हवाओं से टूटा आम का एक वृक्ष घर पर जाकर गिरा। जिससे उसकी छत को भारी नुकसान हुआ है। वहीं एक घर की टीन की छत उड़ गई। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात भारी बारिश के साथ भारी तूफान से राज कुमार पुत्र गोपी चंद के रिहायशी मकान की टीन ध्वस्त हो गई वहीं रमेश चंद पुत्र काकू राम के मकान पर आम का वृक्ष गिर गया। जिससे घर में दरारें आ गई हैं। मकान असुरक्षित हो गया है। जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने बताया कि पटवारी ने नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि तेज हवाओं से गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। किसानों के खेतों में खड़ी कनक की फसल ढह चुकी है। इसलिए सरकार को तुरंत किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए अधिकारियों को खेतों में उतारना चाहिए। नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के बाद किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

