हम हमेशा प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं-रितेश सिंह
बद्दी/सचिन बैंसल: डाबर इंडिया लिमिटेड बददी यूनिट की ओर से मंडी जिले में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री के ट्रक शुक्रवार को रवाना किए। राहत सामग्री के ट्रकों को एसडीएम बददी राजकुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डाबर इंडिया ने यह काम मानवता व सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से प्रेरित होकर किया है ताकि आपदा से प्रभावित लोगों के जख्मों पर मरहम लग सके। डाबर की यह पहल सिर्फ राहत सामग्री भेजने के साथ साथ एकजुटता, सहानुभूति और भरोसे का संदेश है।
डाबर के अधिकारियों ने कहा कि हमारी कंपनी हमेशा समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी है और आगे भी ऐसे सेवा कार्योंे में पीछे नहीं हटेगी। एसडीएम बददी राजकुमार ने कंपनी के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सराहनीय है और बीबीएन के अन्य उद्योगों को भी ऐसे पुनीत कार्यों के लिए आगे आना चाहिए। पीड़ीतो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कंपनी के मानव विकास संसाधन प्रमुख रितेश सिंह ने कहा कि हम प्रभावित लोगों के साथ खडे हैं। इस अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड के यूनिट हैड मनीष कपूर के साथ सुभाष ठाकुर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।