अहमदाबादः जिले के बगोदरा गांव में बीती रात एक ही परिवार के 5 लोगों द्वारा जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मरने वालों में पति, पत्नी और उनके 3 छोटे बच्चे शामिल हैं।
जानकारी मुताबिक, बगोदरा बस स्टेशन के पास किराए के मकान में रहने वाले परिवार के मुखिया विपुल वाघेला (32) ऑटो चलाकर परिवार का गुजर-बसर करते थे। शनिवार की रात उन्होंने अपनी पत्नी सोनल (26), बेटी करीना उर्फ सिमरन (11), बेटा मयूर (8) और बेटी प्रिंसी (5) के साथ रात को खाने में मिलाकर जहर खा लिया था, जिससे सभी की मौत हो गई। सुबह घर से किसी सदस्य के बाहर न आने पर पड़ोसियों को शक हुआ। जांच करने पर सभी की मौत का पता चला।
मकान मालिक वधाभाई अमराभाई बोलिया ने बताया कि परिवार एक महीने से मेरे यहां रह रहा था। हमने ही सुबह पुलिस को फोन किया। सूचना मिलते ही अहमदाबाद ग्रामीण एसपी, धंधुका डिवीजन के एएसपी, एलसीबी पीआई, एसओजी पीआई और एफएसएल अधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का एक काफिला भी घटनास्थल पर पहुंचा। पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके चलते अबी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, सुसाइड का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। आगामी जांच की जा रही है।