मुंबईः डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग विवाद पर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने देर रात सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया। इस मामले में उनका यह पहला रिएक्शन आया। कुणाल ने कहा कि, वह माफी नहीं मांगेंगे। मैंने जो कहा वह बिल्कुल वही है। यह कुछ ऐसा है जो अजित पवार (पहले डिप्टी CM) ने एकनाथ शिंदे (सेकेंड डिप्टी CM) के बारे में कहा था। मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा। 23 मार्च को कामरा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे एक पैरोडी सॉन्ग गा रहे हैं। इसकी पहली लाइन ‘ठाणे की रिक्शा चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय… है।’ जिस पर विवाद हुआ।
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 24 मार्च को FIR दर्ज हुई। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा- कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है। इधर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की। शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट माना और रविवार रात को यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की। कुल 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई।