बिहारः स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। नीतीश सरकार 12 लाख नौकरी और 34 लाख रोजगार देने जा रही है। सीएम ने कहा- ‘हमने 2022 में 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी, जिसमें से 5 लाख 16 हजार नौकरियां सरकार दे चुकी है। 2 लाख की प्रकिया पूरी की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले सरकार 10 की जगह 12 लाख नौकरियां देगी। इसी तरह 10 लाख रोजगार की भी बात सामने आई है। अब 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने पटना के गांधी मैदान में तिंरगा फहराने के बाद ये घोषणा की है। उन्होंने 18वीं बार झंडा फहरा कर बिहार में सबसे ज्यादा बार तिंरगा फहराने का रिकॉड बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई।