गुरदासपुरः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दीनानगर पहुंचे। जहां उन्होंने दीनानगर में नए शुगर मिल प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने जालंधर के वेस्ट हलके में नाबालिग बच्ची के मर्डस केस को लेकर बात की। सीएम मान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। उन्होंने कहाकि इस केस में आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। सीएम मान ने कहा कि केस को लेकर पुलिस को निर्देश जारी कर दिए है कि जल्द से जल्द मामले को फास्ट ट्रैक पर ला जाया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे में क्रिमिनल माइंड के अन्य आरोपियों को भी केस में सख्त कार्रवाई से सबक मिल सके।
बता दें कि आज बच्ची के परिवार से दुख सांझा करने के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली और चाइल्ड कमिश्नर कंवरदीप सिंह गिल पहुंचे थे। जहां महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली ने कहाकि वह इस घटना को लेकर सारे फैक्ट ले रही है। उन्होेंने कहा कि इस घटना में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि 4 मरले की कोठी में पुलिस को क्यों बच्ची का शव बरामद नहीं हुआ। राजलाली ने कहा कि वह खुद पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मुलाकात करेंगी और सारे सबूत मांगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि फारेसिंक टीम ने सारे सबूत इकट्ठे कर लिए है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी आ गई है। परिवार की मांग है कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाए और इस केस में आखिर तक साथ देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग की चेयरपर्सन और चाइल्ड कमिश्नर दोनों मिलकर परिवार का आखिर तक साथ देंगे।
दूसरी ओर चाइल्ड कमिशनर कंवरदीप सिंह ने कहा कि इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस का फेलियर सहित अन्य का फेलियर बता रहे है, लेकिन उनका मानना है कि यह सोसायटी का फेलियर है। उन्होंने कहा कि हमारी सोसायटी आगे बढ़नी चाहिए थी, लेकिन वह पीछे आ रही है। ऐसे में उन्होंने सोसायटी के लोगों से अपील की है कि वह इस घटना के बाद अब बच्चों का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इस घटना की सजा फांसी भी है या फिर आरोपी को सारी उम्र जेल में बितानी पड़ेंगी। चाइल्ड कमिशनर ने आरोपी के 9 दिन के रिमांड को लेकर कहा कि इस मामले की पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जाएगी, इसी को लेकर महिला आयोग और चाइल्ड कमिशनर घटना स्थल पर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि इस केस में पोक्सो एक्ट लगा हुआ है।