नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद तिहाड़ जेल के बाहर AAP कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया और पटाखे जलाए गए। आप को बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज सीएम केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत दे दी।
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, “आज मैं कहना चाहता हूं कि मैं जेल से बाहर आ गया हूं और मेरी हिम्मत 100 गुना बढ़ गई है…उनकी जेल की दीवारें केजरीवाल की हिम्मत को कमजोर नहीं कर सकतीं। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि मुझे सही रास्ता दिखाते रहें और मैं उन सभी शक्तियों के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा जो देश को कमजोर करने और देश को बांटने की कोशिश कर रही हैं…।”