धनबादः सड़क हादसे में नगर निगम के सफाई कर्मी बजरंगी भुईंया की मौत होने का मामला सामने आया है। बेकारबांध स्थित पूजा टॉकीज के पास एक बाराती बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान उनके साथ 2 अन्य सफाई कर्मी विक्की भुईंयां और फुलआ भी शामिल थे जिन्हें गंभीर चोटे आई हैं। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना उस समय हुई जब तीनों सफाई कर्मी एक बाइक पर सवार होकर निगम कार्यालय ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस दौरान टुंडी जा रही बाराती बस ने उन्हें टक्कर मार दी। बस चालक बाइक को रगड़ते हुए राजेंद्र सरोवर तक ले गया। इसके बाद बस से उतरकर मौके से फरार हो गया। बस में सवार यात्री भी बस से उतरकर चले गए।
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों सफाई कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने निगम के ट्रैक्टर और टिपर वैन से सड़क जाम कर दी। मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, धनबाद सीओ शशिकांत सिंकर और थाना इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
सीओ के साथ बातचीत में मुआवजे को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई। 4 घंटे बीत जाने के बाद भी सड़क जाम जारी है। वहीं दूसरी और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।