Punjab News: Navjot Lahoria की गिरफ्तारी को लेकर Congress और BJP पर कैबिनेट मंत्री ने जमकर निशाने साधे, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः सेक्टर-39 में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह ने दो मुद्दों पर एक अहम प्रेसवार्ता की। जिसमें एक तो पंजाब में नशे की रोकथाम को लेकर अहम चर्चा की, वहीं कांग्रेस व बीजेपी पर उन्होंने जमकर निशाना साधा। ये प्रेसवार्ता चंडीगढ़ के रखी गई थी। कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह ने सबसे पहले 105 किलो हेरोइन की खबर को दिखाते हुए कांग्रेस के नेता शामिल होने के आरोप लगाए। उक्त खबरों की कटिंग दिखाने के बाद तरुणप्रीत ने कहा कि इन खबरों से बीजेपी और कांग्रेस की पोल खुलती है।

कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह ने कहा कि बीते दिनों अमृतसर के बाबा बकाला में कांग्रेस के सर्किल प्रधान नवजोत सिंह लहौरिया को गिरफ्तार किया था। पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम द्वारा जब रेड की गई तो वहां से 105 किलो हेरोइन, 31.93 किलो कैफीन, 17 किलो डीएमआर, 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देसी पिस्तौल बरामद किया था।

तरुणप्रीत ने कहा कि ये बहुत गंभीर मुद्दा है कि कांग्रेस जैसी पार्टी के साथ संबंध रखने वाले एक व्यक्ति से इतनी मात्रा में नशा मिला हो। मगर ये मामला तो तब संगीन हुई, जब जांच में पता चला कि पाकिस्तान से उक्त खेप पहले जम्मू पहुंची और वहां से पंजाब में। मंत्री ने कहा कि उक्त नशे की मार्केट वैल्यू करीब 500 करोड़ रुपए की है।

इस दौरान उन्होंने नशा तस्करी के मामले में भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर देहात की पूर्व विधायक सतकार कौर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए सतकार कौर को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसे लेकर तरुणप्रीत ने जमकर बीजेपी की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए जमकर निशाने साधे। अंत में कैबिनेट मंत्री ने लोगों से दोनों पार्टियों के करीबियों के असली चेहरे पहचानने और उक्त पार्टियों से सुचेत रहने की अपील की।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *