Punjab News: पूर्व CM की करीबी Bharat Inder Chahal के गिरफ्तारी वारंट जारी

चंडीगढ़: कैप्टन अमरिंदर सिंह के पूर्व ओ.एस.डी. भरत इंदर सिंह चाहल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पटियाला कोर्ट ने पंजाब विजिलेंस की ओर से दर्ज एफ.आई.आर. के आधार पर पूर्व ओ.एस.डी. भरत इंदर सिंह चाहल विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।

गौरतलब है कि पंजाब विजिलेंस ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रहे भरत इंदर सिंह चहल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति बनाने के तहत केस दर्ज किया।

जांच के घेरे में आरोपी भरत इंदर सिंह चहल की संपत्ति में सरहिंद रोड पटियाला स्थित दसमेश लग्जरी वैडिंग रिजॉर्ट (अलकाजार), मिनी सचिवालय रोड पटियाला पर 2595 गज की पांच मंजिला कॉमर्शियल इमारत (पशु पालन विभाग की साइट), नाभा रोड पर टोल प्लाजा के समीप गांव कलियान में 72 कनाल 14 मरले जमीन शामिल है। इनके अलावा फतेहगढ़ साहिब जिले के गांव मालाहेड़ी और हरबंसपुरा में भी जमीन खरीदी गई है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *