Punjab News: 153 बड़े तस्करों को गिरफ्तार करके 208 करोड़ की प्रॉपर्टी की अटैच

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस साल अब तक नशा तस्करों की 208 करोड़ प्रॉपर्टी अटैच करवाई है। यह दावा पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने किया है। उन्होंने यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर दी है। उन्होंने बताया कि 153 बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। वहीं, किसी को इस बारे में सूचना मिलती है तो पुलिस को सूचित किया जा सकता है। वहीं, अवतार सिंह तारी जो कि एक बड़ा नशा तस्कर है। उसे PITS-NDP के तहत गिरफ्तार किया है। वह दो साल के लिए बठिंडा जेल में रखा गया है। डीजीपी ने बताया कि इस वर्ष 7686 NDPS से संबंधित एफआईआर और 10524 गिरफ्तारी हुई हैं।

2024 में कुल 790 किलोग्राम हेरोइन, 860 किलोग्राम अफीम और 36,711 किलोग्राम भुक्की शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, फार्मास्यूटिकल ड्रग दुरुपयोग में शामिल नेटवर्क, विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात से जुड़े नेटवर्क, पंजाब में नशीली दवाओं के व्यापार को बढ़ावा देने वाली आपूर्ति श्रृंखलाओं को खत्म करने के लिए जांच की है।

वहीं, पंजाब पुलिस की तरफ से कई नशा तस्करी के लिए अति आधुनिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ANTF बनाई है। जिसके पास अत्याधुनिक सुविधाएं है। वहीं, यह फोर्स पुलिस को गिरफ्तार में कामयाब है। वहीं, फोर्स के गठित होते कई हाई प्रोफाइल मामले हल हुए है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *