सड़क पर दिखा 10 फीट लंबा अजगर
पंचकूलाः सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में पीपीपी मोड पर चल रहे डायलिसिस सेंटर में शुक्रवार को 6 फीट लंबे सांप निकलने का मामला सामने आया है। सांप को देख अस्पताल में मौजूद मरीज ने पकड़ने की कोशिश की तो सांप ने हाथ पर डंस लिया। बताया जा रहा है कि यह 6 फीट लंबा रेट नाग था, जो जहरीला नहीं होता। लेकिन अस्पताल के अंदर सांप का घुसना एक चिंता जनक है। यह सांप डायलिसिस करवा रहे मरीज के बेड के पास रखे चूहे पकड़ने वाले बॉक्स के साथ चिपका हुआ था। वहीं चंडीगढ़ के राम दरबार में रहने वाले 60 साल के हरिशंकर का डायलिसिस चल रहा था। जैसे ही स्टाफ की नजर सांप पर पड़ी तो शोर मच गया।
इस दौरान हरिशंकर का डायलिसिस बंद करना पड़ा। इस बीच स्टाफ के कर्मी सांप को पकड़ने के लिए टीम को बुलाने में लग गए। वहीं शोर शराबे के बीच हरिशंकर और डायलिसिस सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। उधर हरिशंकर ने सांप को एक हाथ से पकड़ा और डस्टबिन में लगने वाले पॉलिथीन में डालने लगा, तभी सांप ने हरिशंकर के हाथ में डंस लिया। हरिशंकर ने उसके बाद भी सांप को छोड़ा नहीं बल्कि काबू करके पॉलिथीन बैग में डाल दिया। जिसके बाद हरिशंकर के बेटे ने उस सांप को खुद माजरी चौक के पास नाले में छोड़ दिया।
वहीं दूसरा घटना पंचकूला के मोरनी में देर रात 11:00 बजे हुई। जहां 10 फीट से लंबा एक अजगर बीच रोड पर निकल आया। वहां से गुजर रहे अनिल कुमार ने बताया कि वह पंचकूला के सेक्टर 11 में एक लैब में काम करता है। जब वह लैब से देर रात अपना काम खत्म करके अपने घर की तरफ जा रहा था, तो उसने देखा की बाइक की लाइट की रोशनी पर देखा तो एक अजगर बीच रास्ते में पड़ा था। उसने जब देखा कि वह अजगर हल्का-हल्का चल रहा है तो उसने अपने मोबाइल की लाइट जलाकर वहां पर वीडियो बनानी शुरू कर दी।