नई दिल्लीः आपने दुनिया में बहुत से नाम सुने होंगे लेकिन जिस के बार में हम आपको बताने जा रहे है, उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाओगे। ब्राजील के कोर्ट में अजीब वाक्या देखने को मिला। एक ब्लैक कपल अपने बच्चे का नाम मिस्र के 25वें महान अश्वेत किंग के नाम पर “पिये” रखना चाहते थे। हालांकि कोर्ट ने यह कहते हुए नाम रखने से मना कर दिया कि इस नाम का उच्चारण पुर्तगाली शब्द “प्लीए” मिलता-जुलता है, जिसका मतलब होता है बैले डांस-स्टेप्स। कोर्ट ने यह भी कहा कि इसके वजह से बच्चे को जीवन भर माजाक का पात्र बनना पड़ेगा।
बाताया जा रहा है कि ब्राजील के मिनास गेरैस के रहने वाले कैटरीना और डानिल्लो प्रीमोला अपने बच्चे का नाम मिस्र के 25वें अश्वेत राजा के नाम पर रखना चाह रहे थे। प्रिमोला ने बताया कि 2023 रियो डी जेनेरो कार्निवल की एक थीम सॉन्ग के दौरान हमें यह आइडिया आया था। हमने पिये की कहानी पढ़ी। वह एक नूबियन वॉरियर थे। उन्होंने मिस्र को जीत कर पहले अश्वेत फिरौन का दर्जा प्राप्त किया था। हमने अपने बेटे का नाम इनके नाम पर रखने का सोचा है, हालांकि जज ने नाम की स्पेलिंग और उच्चारण को देखते हुए नाम रखने के फैसले को रोक दिया।
प्रिमोला ने आगे बताया कि पिये अश्वेत लोगों के इतिहास के सबसे मजबूत योद्धा थे। हम अपने बेटे को यह नाम देकर एक उदाहरण पेश करना चाहते थे। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। कोर्ट का कहना है कि नाम के उच्चारण के कारण बच्चे को जीवन भर उपहास का सामना करना पड़ सकता है। प्रिमोला ने कहा, ‘इससे बुलींग को नहीं रोका जा सकता है, बल्कि समाज की अज्ञानता को दूर करके रोका जा सकता है।’