Jalandhar में प्रेस कांफ्रेंस दौरान भावुक होकर बताई सच्चाई
जालंधर, ENS: पंजाब के कैबिनेट मंत्री डा. रवजोत सिंह की विवादित तस्वीरें कल देर रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। जिसे राजनीतिक रंगत देने के लिए अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने अपने सोशल मीडिया पर दावा किया कि यह तस्वीरें पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं का असली चेहरा है जोकि वह पंजाब का माहौल खराब कर रहे है।
मगर इस मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब खुद डा. रवजोत सिंह ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों की सच्चाई सामने रखी और कहा कि यह तस्वीरें उनकी एक्स वाईफ की हैं जिसे एआई टूल की मदद से तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया। ऐसा करने वाले पहले यह बताएं कि क्या वह खुद अपनी पत्नी के साथ हम बिस्तर होते हैं या नहीं किसी की निजी जिंदगी को इस तरह सोशल मीडिया पर बदनाम करना सबसे घटिया राजनीति है।
इस दौरान डा. रवजोत सिंह ने कहा कि लुधियाना में आम आदमी पार्टी की एकतरफा जीत विरोधियों को बर्दाशत नहीं हो रही इसी लिए वह इस तरह की घटिया हरकतें कर रहे हैं तांकि दिमागी संतुलन खराब किया जा सके। वहीं डा. रवजोत सिंह ने कहा कि इस घटिया हरकत के पीछे जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई करने के लिए डीजीपी पंजाब को शिकायत भेज दी गई है जल्द ही सभी आरोपी खुद इस मामले की सच्चाई सामने रखेंगे। इस मामले में जांच अधिकारी तेजी से काम कर रहे हैं आखिर यह तस्वीरें सबसे पहले किसके सोशल मीडिया पर वायरल हुई और उसके बाद कौन कौन से प्लेटफार्म पर उसे अपलोड किया गया।
प्रैस कांफ्रैंस दौरान डा. रवजोत सिंह ने कहा कि एक शख्स होशियारपुर का भी है जिसने यह तस्वीरें अपनी पेज पर अपलोड की। पुलिस उन सभी लोगों को पूछताछ के लिए संबंधित थाने में बुलाएगी। जो भी आरोपी सामने आएगा उसके खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी।